संस्थान द्वारा अनेक सनातन धर्म प्रचारक कार्य जो समस्त मानव जाति के लिये एवं सभी प्राणियों के लिए भी हितकारी हैं यथा -

1. अखण्ड यज्ञ - जो नित्य प्रयागराज में विगत 5 वर्षों से हो रहा है, इसका उद्देश्य (पर्यावरण शुद्धि, नारी सुरक्षा, जन जन में सत् संस्कारों का आधान तथा सुशासन से जनता सुखी हो) है। इसमें आप सहयोग/दान कर सकते हैं।

2. माघमेला शिविर - इसके माध्यम से प्रतिवर्ष माघमेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को अन्न, चाय वितरण, वस्त्र, कम्बल वितरण, यज्ञ विविध अनुष्ठान, भंडार, कथा, प्रवचन, रामायण इत्यादि का आयोजन होता है, इसमें आप सहयोग कर सकते हैं।

3. सामूहिक श्रावणी उपाकर्म - जन संस्कार प्रदायक द्विजाति मात्र का पापशोधक श्रावणी उपाकर्म वर्ष में एक बार श्रावण पूर्णिमा को आयोजित होता है, इसमें शताधिक लोग उपस्थित होकर पंचगव्य पीकर दसविधसन्नान करके, सप्तर्षि पूजन, जनेऊ पूजन करते हैं। नवीन जनेऊ धारण करते हैं, सामाजिक समरसता का यह एक ऋषि संचालित महान उपक्रम है। इसमें भी आप दान कर सकते हैं।

4. श्रावणामास पर्यन्त प्रतिदिन एकादश सहस्र पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन तथा रुद्राभिषेक - विगत सन् 2011 से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम संस्थान द्वारा चल रहा है, सर्वजन कल्याणार्थ भगवान शिव जी की वृहद् आराधना होती है, इसमें अनेक शिवभक्त उपस्थित होते हैं। अंत में मानस पारायण तथा समष्टि भंडारा भी होता है। इसमें आप अपने परिवार के कल्याण के लिये भी पूजन रुद्राभिषेक करा सकते हैं अथवा इस महनीय कार्य में दान या सहयोग कर सकते हैं।

5. मंदिरों का जीर्णोद्धार, जलादि की व्यवस्था - उपेक्षित तथा जीर्ण मंदिरों का जीर्णोद्धार कराकर उनके पूजन की नियमित व्यवस्था का कार्य भी संस्थान द्वारा किया जाता है, मंदिर में भोजन, पानी तथा आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है, इसमहनीय कार्य में भी आप मुक्तहस्त से सहयोग/दान कर सकते हैं।